पौंग बांध विस्थापितों संग सीएम के पास तपोवन पहुंचे राजन सुशांत

0

धर्मशाला।। पौंग डैम विस्थापितों को लेकर धर्मशाला विधानसभा पहुंचे पूर्व सांसद राजन सुशांत। विस्थापितों की मांग, “जब तक नई जमीन नहीं मिलती, पुरानी जमीन पर खेती करने दें। 35 साल से कर रहे हैं खेती, इस बार वन विभाग ने रोका है।”

विधानसभा भवन में पौंग डैम विस्थापितों से मिले सीएम जयराम ठाकुर, दिया मांगों पर विचार करने का भरोसा। वीडियो देखें।