फतेहपुर: मतदान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को खाने की लाइन से लौटाया

0

कांगड़ा।। फतेहपुर में हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को खाना देने से मना करने का मामला सामने आया है। जहाँ ठेकेदार ने ड्यूटी पर तैनात करीब 20 पुलिस कर्मियों को खाना देने से मना कर खाने की लाइन से लौटा दिया। जिसके बाद रोटेशन के तहत ड्यूटी पूरी करने वाले 90 फीसदी पुलिस कर्मियों ने बाहर जाकर खाना खाया।

इस पर ठेकेदार का कहना है कि पुलिस स्टाफ के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था नहीं है। उनके लिए केवल रिसीविंग और डिपार्चर के खाने का ही बंदोबस्त होता है। लेकिन जब यह मामला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा तो खाना देने के निर्देश जारी हुए।

इस बारे में एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि प्रशासन के पास सिर्फ मतदान कर्मियों के खाने की व्यवस्था का जिम्मा होता है। फोन पर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों को खाना देने के लिए कह दिया है। वहीं, डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है। इसकी जांच की जाएगी।