कुल्लू: शिकारियों ने मार डाला भालू, पुलिस पर किया पथराव

कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के बीच पेड़ों का कटान करने वाले और जीव-जंतुओं का शिकार करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। निरमंड के कुशवा और खरगा के बीच मावा खड्ड में कुछ लोगों ने एक भालू को मार दिया। जब पुलिस की टीम यहां पहुंची तो इन लोगों ने पथराव किया।

अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमला किसने किया। इस घटना में पुलिसकर्मियों को कुछ छोटें भी आने की खबर है। पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। पुलिस का कहना है कि अंधेरा होने के कारण शिकारियों को पकड़ा नहीं जा सका। हालांकि, मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीएफओ लूहणी चंद्रभूषण शर्मा ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि खड्ड में भालू मरा है। उन्होंने कहा कि विभागीय जांच भी शुरू है। उधर, इस संबंध में आनी के डीएसपी अनिल कुमार ने बताया है कि भालू के शव को बरामद कर लिया गया था और उसका पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। इसके बाद घटना को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है।

SHARE