मंडी।। जोगिंद्रनगर में ज्योति की संदिग्ध हालात में मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा लोगों ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे जाम किया। थाने के बाहर प्रदर्शन कर लोगों ने ज्योति के लिये न्याय की मांग की। प्रदर्शन को शांत करने में पुलिस नाकाम रहीं। पुलिस के साथ लोगों की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
शनिवार को लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर हराबाग से जोगिंद्रनगर बाजार तक रोष रैली निकाली। जैसे ही रैली पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के पास पहुंची तो लोगों ने नेशनल हाईवे-154 जाम कर दिया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने का घेराव करने की भी कोशिश की गई। पुलिस जवानों द्वारा लोगों को रोका गया।
पुलिस ने एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत से साथ बातचीत कर दो हफ्ते का समय मांगा है। लोगों ने ज्योति की संदिग्ध मौत मामले की पूरी सच्चाई जगजाहिर करने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर दो हफ्ते में आरोपी नहीं पकड़े गए, तो वे सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।