कांगड़ा।। वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि हिमाचल में न तो मुख्यमंत्री को बदला जाना है और न ही मंत्रिमंडल में किसी तरह का फेरबदल होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है और कुछ लोग यूं ही अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के नतीजों को पार्टी ने स्वीकार किया है और अब पार्टी के लिए रणनीति बनाएगी।
पठानिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकजुट हैं जबकि कांग्रेस बिखरी हुई है। कांग्रेस का ना कोई सरदार है और ना ही कोई एक सीएम उमीदवार। इसी वजह से वे आपस में कुर्सी के लिए लड़ रहे हैं।
वन मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है। आज प्रदेश में बागवानी में क्रांति आई है और पैदावार बढ़ी है। आम की खेती पर हम जिला कांगड़ा में काम कर रहे हैं और अब ऐसी पैदावार की ओर बल दिया जा रहा है जिससे किसानों की आमदन कई गुना बढ़ जाए ।