लाहौल-स्पीति।। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से एक सड़क हादसे की खबर है। जिला के काजा के माने गांव के पास एक जीप हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार रात को माने पुल के पास हुआ। गाड़ी नम्बर एचपी 41-1288 खाई में गिर गई। गाड़ी गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सरपू मल्हा पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, 23 वर्षीय टेक बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व 45 वर्षीय वर्दी मलाह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
इसके अलावा केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांग पीओ लारा तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर आरओ नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा आरओ नेपाल घायल हो गए हैं। सभी घायलों का काजा अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।