शिमला।। हिमाचल प्रदेसग कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गांधी परिवार के प्रति राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले इस परिवार से एसपीजी की सुरक्षा वापस ली गई और अब कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका वाड्रा गांधी के सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश दिया है। राठौर ने कहा कि यह ‘भाजपा सरकार की निम्न मानसिकता को दर्शाता है।’
राठौर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘देश में गांधी परिवार का एक अलग ही और विशेष महत्व है। इनके परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने परिवार की आहुति दी है।’
उन्होंने कहा कि ‘प्रियंका गांधी देश के पूर्व स्व. प्रधानमंत्री की बेटी हैं, इस नाते भी उनका यह अधिकार है कि सरकार उनकी पूरी सुरक्षा करे। इसी के तहत तत्कालीन सरकार ने उनको सरकारी आवास दिया है, ताकि उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र को अपने इस निर्णय को तुरंत रद्द करते हुए गांधी परिवार की पूरी सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में गांधीपरिवार के योगदान को देखते हुए सरकार का कर्तव्य है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।