शिमला।। हिमाचल प्रदेश में पहली बार 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 1928 नए मामले सामने आए है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 526, सोलन 412 , मंडी 184, सिरमौर 134, शिमला 195, ऊना 162, हमीरपुर 105, बिलासपुर 73, कुल्लू 64, किन्नौर 37, चंबा 34 और लाहौल-स्पीति में दो नए मामले आए हैं। कुंभ से लौटे अर्की के बातल गांव से 15 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 14 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में पांच संक्रमितों की मौत हो गई। हमीरपुर, शिमला और ऊना में दो-दो संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, किन्नौर, चंबा और मंडी में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई है।
सुंदरनगर के कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में रविवार देर रात एक कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर समय पर इलाज ना देने के आरोप लगाए हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग ने आरोपों को नकार दिया है।
BBMB अस्पताल में कोविड पीड़ित महिला की मौत, वीडियो वायरल, उठे गंभीर सवाल
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78070 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 9783 हो गए हैं। अब तक 67072 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1190 की मौत हुई है।
सभी शिक्षण संस्थान बन्द
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को अब एक मई तक बंद कर दिया गया है। पहले 21 अप्रैल तक विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थान बंद किए गए थे जबकि स्टाफ को बुलाने का फैसला संस्थान के मुखिया पर छोड़ा गया था। अब विद्यार्थियों सहित शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। गैर शिक्षकों व कोचिंग सेंटरों पर अलग से फैसला लिया जाएगा।