हिमाचल में जल्द हो सकती है उपचुनावों की घोषणा

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों में उपचुनाव प्रस्तावित हैं। कभी भी इन सीटों पर उपचुनावों की घोषणा हो सकती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय शिमला को भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसे संकेत दिए गए हैं।

इसके साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी शिमला को इस संबंध में पहले से तैयारी करने के निर्देश मिले हैं। सभी सीटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें भी पहुंच चुकी हैं। मंडी, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई के लिए पहले ही ईवीएम पहुंच चुकी थी, जबकी अर्की विधानसभा सीट के लिए भी सोमवार को राजस्थान से ईवीएम पहुंच चुकी हैं। अर्की को छोड़ बाकी सभी सीटों के लिए आयोग ने ईवीएम का पहले चरण का निरीक्षण भी कर लिया है।

राज्य में मंडी लोकसभा व फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। ऐसी खबरें हैं कि कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियां सामान्य रहती है तो 20 अगस्त के बाद कभी भी उपचुनावों का एलान हो सकता है।