नई दिल्ली।। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनके खिलाफ चल रही आय से अधिक संपत्ति के दो मामलों की सुनवाई बंद कर दी गई है। उनके खिलाफ 10 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के दो मामले चल रहे थे। सीबीआई और ईडी ने अब इन मामलों की जांच कर दी है।
राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल के समक्ष वीरभद्र सिंह के अधिवक्ता ने उनकी मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र पेश किया। अदालत ने उसे स्वीकार करते हुए सुनवाई बंद कर दी। लेकिन वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामले जारी रहेंगे।
बता दें कि सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में साक्ष्य दर्ज करने के लिए सुनवे चल रही है, जबकि ईडी द्वारा दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप तय करने के लिए सुनवाई विचाराधीन है। कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह व अन्य लोगों ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए मुकदमा लड़ने का तर्क रखा था।
सीबीआई द्वारा दायर मामले में कोर्ट ने 2019 में वीरभद्र सिंह व अन्य के खिलाफ आरोप तय किये थे।
आय से अधिक संपत्ति केस में फंसे वीरभद्र, सीबीआई ने दर्ज की प्रीलिमनेरी इन्क्वायरी