वन मंत्री के ज़िले में फिर कटे पेड़, फिर हुआ वनरक्षकों पर हमला

1

कुल्लू।। वनमंत्री के गृह जिले में पेड़ों का अवैध कटान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लग घाटी में वन रक्षकों पर हमले और जब्त स्लीपर जलाने के कुछ ही घंटों बाद ज़िले के वन मंडल सराज की त्रिलोकपुर बीट में कायल और रई के छह पेड़ काटे गए।

जब विभाग की टीम यहां पहुंची तो उसपर पथराव किया गया। पेड़ काटने वाले भागने में सफल हुए मगर पुलिस की मदद से लकड़ी जब्त कर ली गई। बंजार के डीएफओ प्रवीण कुमार ने कहना है कि पेड़ काटने वालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

डीएसपी बंजार का कहना है कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर लगघाटी में काटे गए पेड़ों को लेकर वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एसपी कुल्लू और वन विभाग के अधिकारियों से साथ बैठक करके कारर्वाई करने के आदेश दिए हैं।

कुल्लू: वनरक्षकों पर हमला कर ग्रामीणों ने जलाए ज़ब्त किए स्लीपर