ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटी बहू, वीडियो देख काँप रही आत्मा

0

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में एक महिला के साथ परिवारवालों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। एक महिला ने बेटी का वीडियो डाला है और बताया है कि सास और पति ने पिटाई की है। वीडियो में महिला के शरीर पर पड़े ज़ख़्म दिखाई देते हैं जो दिल दहला देते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगर इतना विचलित करने वाला है कि हम उसे यहाँ शेयर नहीं कर सकते। महिला बेहद डरी हुई है। लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो जा रहे हैं और ग़ुस्से से भर जा रहे हैं। वीडियो को हज़ारों लोग शेयर कर चुके है और कॉमेंट करके सख़्त कार्रवाई की माँग की जा रही है।

महिला की शादी 26 जनवरी 2019 को हुई थी और जब से उसकी शादी हुई है तब से उसके ससुराल वाले इसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।

आरोप है कि बीती रात 26 जनवरी 2020 को इसकी पति और सास ने इसके हाथ-पैर बांध कर औऱ मुंह पर टेप लगा कर पूरी रात लोहे की रॉड से बुरी तरह से पिटाई की। महिला पर दबाव बनाया जा रहा है कि तू हमें तलाक़ देने की पहल कर।

पुलिस ने मामले में ससुराल वालों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है।