शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार का कोई भी विभाग अब सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक की मंजूरी के बिना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तस्वीरें मीडिया को जारी नहीं कर पाएगा।
यह बैन मुख्यमंत्री की विभागीय बैठकों, आधिकारिक कार्यक्रमों और जनसभाओं पर लागू होगा।
सचिवों और विभागाध्यक्षों को भेजे पत्र में कहा गया है कि यह संज्ञान में आया है कि मुख्यमंत्री की तस्वीरें बिना इजाजत लिए मीडिया को जारी की जा रही हैं।
‘कुछ मामलों में इन तस्वीरों में अनुचित भंगिमाएं होती हैं और इससे मुख्यमंत्री की छवि को नुकसान पहुंच सकता है।’
‘अनियंत्रित ढंग से मुख्यमंत्री की तस्वीरें बांटे जाने से कई तरह के नतीजे देखने को मिल सकते हैं जिससे मुख्यमंत्री और सरकार तक की छवि पर असर पड़ सकता है।’