हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि अगर सोनिया गांधी द्वारा साल 2010 में किए गए रोहतांग टनल के शिलान्यास वाली पट्टिका को टनल में लगा दिया जाता है तो इसमें कोई नुकसान की बात नहीं है।
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी अपने संस्थापकों द्वारा दिखाए गए आदर्शों और उच्चतम सिद्धांतों का अनुसरण कर रही है। उन्होंने कहा कि पट्टिकाएं हटाना और तोड़ना कांग्रेस की संस्कृति है। धूमल ने कहा कि औट के पास मंडी और कुल्लू के बीच लारजी सुरंग की पट्टिका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नष्ट कर दी थी।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को जब अपने ही कर्मों का फल मिला तो वे शोर मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्टोन की पट्टिकाओं को आमतौर पर संबंधित विभाग अपने पास सुरक्षित रख लेता है, ऐसे में इसमें हंगामा करने की जरूरत नहीं है।
इस बीच कुल्लू पुलिस ने कहा है कि जिस शिलान्यास पट्टिका को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है, वह अटल टनल रोहतांग का निर्माण करने वाली कंपनी के स्टोर में मौजूद है। पुलिस ने यह छानबीन कांग्रेस की ओर से केलॉन्ग में दी गई शिकायत के आधार पर की थी।
इसे सुरंग में लगाने के सवाल पर बीआरओ ने कहा है कि ऊपर से आदेश आने पर ही कोई क़दम उठाया जाएगा।
अब अटल टनल रोहतांग के मुहाने पर 500 करोड़ की प्रतिमा बनाएगी सरकार