हिमाचल में ऐसे हो रही ऑनलाइन ठगी, जानें क्या है बचने का तरीका

कांगड़ा पुलिस की ओर से ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए जारी किया गया संदेश-

1. आजकल साइबर अपराधियों ने पैसा ऐंठने का एक नया तरीका निकाला है | साइबर अपराधियों के द्वारा आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक न्यू फेसबुक प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उसमें उन्ही लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी असली प्रोफाइल में है। अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते है | उसके बाद साइबर अपराधियों द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगो को फेसबुक मेसेन्जर के जरिये पर्सनल चैट में मैसेज किया जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण वताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यकित वहुत परेशान है व पैसों की बहुत सख्त जरूरत है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM न0 या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने वारा कहा जाता है।

2. फेसबुक प्रोफाइल की तरह आपके Whats app प्रोफाइल पर किसी मोवाईल नम्वर के माध्यम से किसी भी प्रकार का एक लिंक शेयर किया जाता है जिसे आम जनता विना सोचे समझे उस लिंक को खोल देती है जिस कारण लिंक भेजने वाला व्यकित लिंक खोलने वाले व्यकित का डाटा sync कर लेता है या क्लोन वना लेता है । साथ ही फोटो डाउनलोड करके एक न्यू Whats app प्रोफाइल बना दी जाती है और फिर उसमें उन्ही लोगो को मैसेज भेजा जाता है जो ज्यादा जानकार होते हैं । अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को देख कर यही समझ लेते है कि वे आपसे ही चैट कर रहे है | उसके बाद साइबर क्रिमिनल द्वारा आपकी Whats app के जरिये पर्सनल चैट में कहा जाता है कि वह किसी परेशानी मे फंस गया है या कोई ऐसा कारण वताया जाता है जिससे आपको लगता है कि वह व्यकित वहुत परेशान है व पैसों की बहुत सख्त जरूरत है और आर्थिक सहायता मांगी जाती है साथ ही एक PAYTM या अन्य खाता न0 दिया जाता है जिसमे पैसे जमा करवाने वारा कहा जाता है |

इस प्रकार की कोई सुचना मिलने पर हम सभी एकदम भावुक हो जाते है सहायता करने की भावना से विना सोचे समझे जल्दवाजी मे दिए गए खाता मे पैसा ट्रान्सफर कर देते हैं और एक बहुत बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते है |

भविष्य मे यदि आपको कोई ऐसी काल या मैसेज आता है तो कृपया पैसे जमा करवाने से पहले अपने दोस्त या रिश्तेदार जिसकी facebook I’d से मैैसेज आया है, उससे फोन करके कंफर्म कर लें।

धन्यवाद
कांगड़ा पुलिस।

SHARE