Site icon In Himachal | इन हिमाचल

टनल में सोनिया की पट्टिका नहीं लगाई तो कांग्रेस करेगी FIR और आंदोलन: राठौर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस इस बात से नाराज चल रही है कि अटल टनल रोहतांग से वह पट्टिका गायब है, जिसमें सोनिया गांधी का नाम था। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह और हिमाचल के उस समय के सीएम प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे थे।

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जिन लोगों ने यह शिलान्यास पट्टिका गायब की है, कांग्रेस उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी करेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी संजय कुंडू को शिकायत भेजी जा चुकी है।

राठौर ने कहा कि 28 जून, 2010 को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्कालीन इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह की उपस्थिति में इस टनल का शिलान्यास किया था। मगर वह पट्टिका वहां से आज गायब है। उन्होंने कहा कि यह पूरी जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की बनती है।

अब अटल टनल रोहतांग के मुहाने पर 500 करोड़ की प्रतिमा बनाएगी सरकार

इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो इस टनल के लिए योगदान न देने वाले लोगों के नाम की पट्टिका हटाकर फिर से सोनिया गांधी के नाम वाली पट्टिका लगाई जाएगी।

सत्ता में आते ही टनल में फिर लगाएंगे सोनिया के नाम की पट्टिका: अग्निहोत्री

Exit mobile version