शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना लॉकडाउन के चलते अपने घर न आ पा रहे लोगों से कहा है कि वो वहीं रहें, अभी जहां पर हैं। सीएम पहले भी कह चुुके हैैं जो जहां है, उसे वहीं रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि लोगों को कठिनाइयां पेश आ रहीं होंगी, लेकिन इस समय इसके अलावा कोई उपाय नहीं है। सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो बयान में कहा, “राज्य से बाहर रह रहे लोगों का हिमाचल अपना घर है, उनका स्वागत है, पर इस समय परिस्थितियां अलग हैं।”
सीएम ने कहा, “बहुत से बच्चे और लोग हिमाचल आने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल आएंगे तो भी प्रदेश की सीमा पर उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। इसलिए ऐसे लोगों से आग्रह है कि वे कुछ वक्त और गुजारें।”
पूरा वीडियो संदेश देखें-
लॉकडाउन के बीच दिल्ली से घर पहुँचे सांसद रामस्वरूप शर्मा, उठे सवाल