शिमला।। कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन को खोलने की शुरुआत के साथ ही हिमाचल सरकार ने फ़ैसला लिया है कि प्रदेश के जो लोग अन्य राज्यों से घर लौटना चाहते हैं, अब उन्हें ख़ुद आना होगा। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि अनलॉक 1.0 शुरू होने के साथ अब सरकार लोगों को नहीं लाएगी, वे परिवहन साधनों के माध्यम से लौट सकते हैं।
सीएम ने कहा कि पूरे देश में अब परिवहन सेवाएँ शुरू हो गई हैं, ऐसे में लोग अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी ख़ुद आ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन पर रोक थी, ऐसे में फँसे हुए लोगों को उनके घर तक लौटाने के लिए सरकार ने हर संभव कोशिश की। मगर अब ऐसी स्थिति नहीं है।
सीएम ने कहा कि बाहर से आने वालों को हिमाचल की सीमा में पहुंचने पर पहले ही तरह की ज़रूरी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।