शिमला।। हिमाचल प्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के लिए 100 क्लस्टर स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। विभिन्न जिलों में यह क्लस्टर स्कूल बनेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी डिप्टी डायरेक्टर को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह क्लस्टर स्कूल छठी से बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए बनाए जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों को क्लस्टर स्कूलों से बाहर रखा जाएगा। मुख्य स्कूल से आठ किलोमीटर के दायरे में क्लस्टर स्कूल होगा। इसमें छात्रों की संख्या 200 से लेकर 2000 तक होगी।
शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि क्लस्टर स्कूल के लिए एजुकेशन ब्लॉक नहीं बदलेगा। केवल जरूरी कारणों के चलते ही तथ्य के साथ एजुकेशन ब्लॉक बदला जाएगा। सभी भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही क्लस्टर स्कूल बनाया जाएगा। साथ ही क्लस्टर स्कूल बनाते समय संस्थान के मुखिया को ब्लॉक स्तर पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी।
शिक्षा विभाग ने सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए हैं कि एक सप्ताह के भीतर सभी क्लस्टर स्कूलों की सूची भेजें। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश का सर्वे कर लिस्ट तैयार की गई है, ताकि कोई भी एरिया इससे न छूटे। क्लस्टर स्कूलों में हर ब्लॉक को कवर किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक क्लस्टर बनाया जाएगा। कम संख्या वाले स्कूलों को इसमें मर्ज़ किया जाएगा।