Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

चम्बा: रिहायशी इलाकों में भालू लगा रहे दौड़, लोग त्रस्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

चम्बा।। चंबा जिला की ग्राम पंचायत प्रोथा के 6 गांवों के लोग भालू के आतंक में हैं। भालू के रिहायशी क्षेत्रों में आने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

लोग जंगलों में मवेशी चराने और लकड़ियां एकत्रित करने के लिए जाने से कतराने लगे हैं पंचायत के साथ लगते पटन जंगल के इर्द-गिर्द भालू देखे हैं।

लोगों का कहना है कि पहले भालू गांव से सटे जंगलों में देखे गए थे लेकिन आज भी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं ग्रामीणों का कई बार भालू से आमना सामना भी हो चुका है। शोर मचाने पर वह भाग गए।

लोगों ने वन विभाग से बालों को जल्द रिहायशी क्षेत्रों से खदेड़ने के लिए अभियान चलाने की मांग की है।

Exit mobile version