कांगड़ा।। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बोह हादसे में घायल लोगों के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। बाली ने शाहपुर अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन घायलों का कुशलक्षेम जाना और फोरी राहत के तौर पर पांच-पांच हज़ार की मदद की।
इसके साथ ही बाली ने घायलों के इलाज के सिटी स्कैन व एक्सरे का खर्च उठाने की बात भी कही। पीजीआई रैफर 5 साल की बच्ची के इलाज का खर्च भी जीएस बाली उठाएंगे।
बता दे कि सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण शाहपुर के बोह में लैंडस्लाइड होने से एक बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे के बाद पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लिया गया था। इनमें से कुछ लोगों का इलाज शाहपुर अस्पताल में चल रहा है। एक पुरुष को टांडा अस्पताल व एक बच्ची को पीजीआई रेफर किया गया है।
बता दें कि हादसे वाली जगह अभी भी एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी हैं। कुछ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं कुछ अभी भी लापता हैं।