सोलन।। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र बीबीएन में कोरोना के नए मामले सामने आने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। इन हालात में सोलन प्रशासन ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया है। यह लॉकडाउन शनिवार आधी रात से मंगलवार सुबह छह बजे तक रहेगा।
जिला प्रशासन का कहना है कि इस दौरान कोई नागरिक बाहर नहीं घूम पाएगा। एसडीएम नालागढ़ को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है।
अब तक बीबीएन में 380 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पूरी हिमाचल में एक्टिव केस 781 हैं और 1149 मरीज़ ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 11 लोगों की जान गई है।