शिमला।। हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के दो साल पूरे होने के मौक़े पर शिमला के रिज में आयोजित रैली के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार को 2 साल के जश्न पर बधाई दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2 सालों में प्रदेश सरकार का कार्य उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने कहा, “अगले 3 सालों में प्रदेश नम्बर 1 राज्य बनेगा। हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य है जहां हर घर में गैस का कनेक्शन है। हिम केयर लोगों के लिए बेहतर साबित हो रहा है। राइजिंग हिमाचल से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।”
इस दौरान अनुराग ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “देश में प्रथम गृहमंत्री पटेल के बाद मौजूदा गृहमंत्री ने देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया। 370 और 35A को हटाया, तीन तलाक खत्म किया, राम मंदिर बनाने का रास्ता भी साफ़ किया।”