ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 22 साल की एक युवती के साथ गैंगरेप के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में आईपीसी की धारा 376 डी के तहत केस दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, एक परिचित युवक ने पीड़िता को घर से बुलाया और फिर तीनों युवकों ने बलात्कार को अंजाम दिया।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद युवकों ने उसे धमकी दी थी कि किसी को यह बात न बताए। युवती का कहना है कि उसने तुरंत घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई और फिर परिजन उसे लेकर महिला पुलिस स्टेशन ऊना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ गैंगरेप के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।