मुनाफ़ाख़ोरी पर लगाम लगाने के लिए दुकानों से सब्ज़ियां ज़ब्त

प्रतीकात्मक तस्वीर

हमीरपुर।। लॉकडाउन के दौरान जहां समाज को एकजुट होकर एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए, वहीं कुछ लोग इस दौर में फ़ायदा कमाने के चक्कर में हैं। बड़सर में प्रशासन ने मुनाफ़ाख़ोरों पर नकेल कसते हुए 396 किलो सब्ज़ियाँ ज़ब्त की हैं।

एसडीएम प्रदीप कुमार ने सोमवार को अलग अलग बाज़ारों का निरीक्षण किया और दुकानदारों के पास बिल और रेट लिस्ट न होने पर कार्रवाई की। इस दौरान बड़सर इलाक़े में सब्ज़ियों और किराने की लगभग 30 दुकानों की चेकिंग की। 22 दुकानों से 396 किलो सब्ज़ियाँ ज़ब्त की गईं।

सिविल सप्लाई विभाग की इंस्पेक्टर रिचा कुमारी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे दुकानों में रेट लिस्ट लगाकर रखें और ग्राहकों को अधिक मूल्य में सब्ज़ियाँ न बेचें।

कोरोना वायरस की ज़रूरी बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए

SHARE