29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, गौरव सिंह को भी मिली नियुक्ति

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें 16 आईपीएस और 3 एचपीपीएस अधिकारी शामिल हैं। कई जिलों के एसपी बदलें गए हैं। वहीं, नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे आइपीएस गौरव सिंह को भी नियुक्ति दी गयी है। मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ओर से तबादलों की आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सरकार की ओर से जारी तबादला आदेशों के तहत कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, सिरमौर, हमीरपुर, किन्नौर, सोलन और बद्दी को नए एसपी मिले हैं। वहीं, हाल ही में बहाल हुए आईपीएस गौरव सिंह को एसपी (ईओडब्लू) सीआईडी, शिमला लगाया गया है।

आइपीएस खुशहाल चंद शर्मा को कांगड़ा, ओमापति जम्वाल को सिरमौर, आकृति को हमीरपुर, मोनिका भुटूँगुरु को शिमला, अशोक रत्न को किन्नौर, साजु राम राणा को बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा को सोलन, मोहित चावला को पुलिस जिला बद्दी का एसपी लगाया गया है।

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को कमाडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे डा विरेंद्र सिंह तोमर को कमाडेंट पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर, एसपी (लीव रिजर्व) पुलिस हेडक्वार्टर शिमला रंजना चौहान को एसपी लोकायुक्त शिमला लगाया गया है।

कमाडेंट पहली एचपी आर्मड पुलिस जुन्गा शिमला अंजुम आरा को एसपी विजिलेंस सोर्थन रेंज में तैनाती दी है। एसपी पुलिस जिला बद्दी रोहित मालपानी को एसपी साइबर क्राइम सीआईडी शिमला में तैनाती दी है।