शिमला में महंगी ‘उड़ान’ पर हिमाचल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ली चुटकी

0

शिमला।। महीना भर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला आकर ‘उड़ान’ योजना की शुरुआत की थी। भाषण देते वक्त उन्होंने कहा था कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई यात्रा कर सके, इसीलिए यह स्कीम लॉन्च हुई है। मगर हकीकत यह रही कि कुछ ही दिनों के अंदर इस योजना की पोल खुल गई। न सिर्फ टिकट बहुत महंगे मिलने लगे बल्कि कंपनी पर मौसम साफ न होने के बावजूद फ्लाइट कैंसल करने का आरोप लगा। इलेक्शन मोड में आ चुकी हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस ने इसी मामले पर प्रधानमंत्री मोदी सरकार पर व्यंग्य किया है। कार्टून पर डब करके एक छोटा सी वीडियो बनाया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग पीएम की घोषणाओं पर खुश होते हैं मगर बाद में पोल खुलती है तो वे ठगा हुआ महसूस करते हैं।

वीडियो खत्म होने पर नारा दिखता है- ‘मोदी सरकार सूटबूट की सरकार- झूठमूठ की सरकार, वीरभद्र सरकार भरोसे की सरकार- सूझबूझ की सरकार।’ इस वीडियो को हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और विक्रमादित्य समेत कांग्रेस के अन्य पेजों पर इसे शेयर किया गया है। शेयर करते वक्त मुख्यमंत्री ने लिखा है- इस हवाई चप्पल ( HAWAI CHAPPAL) का जवाब मोदी जी को देना होगा!!! देखें, शिमला कांग्रेस नाम के पेज से शेयर वीडियो:

मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से हुआ ट्वीट: