कतांडा बीट में वन विभाग की जांच कमेटी को मिले 395 पेड़ों के ठूंठ

0

मंडी।। फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की मौत के बाद वन विभाग द्वारा बनाई गई विभागीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है जिसमें कतांडा के जंगल से 395 पेड़ काटे जाने का जिक्र किया है। कमेटी का कहना है कि 395 में से 161 नए और 234 ठूंठ पुराने हैं। साथ ही टीम को 25 पेड़ों की लकड़ी भी मिली थी।

हिंदी अखबार अमर उजाला की खबर के मुताबिक इस रिपोर्ट से कतांडा में अवैध कटान की तस्दीक हुई है। अब सरकार को फैसला लेना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रववाई करनी है। खबर के मुताबिक शुक्रवार को सौंपी गई रिपोर्ट में चौथी और पांचवी श्रेणी के 104 पेड़ कटने की भी पुष्टि हुई है। इनमें से कुछ पेड़ स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न अवसरों पर काटे गए थे।

साल 2011-2012 और 2013-2014 में अलॉट हुए 208 पेड़ों की लकड़ी वन विभाग की थी। खबर के मुताबिक कमेटी के अध्यक्ष एफसीसीएफ एच.एस. डोगरा ने कहा है कि कमेटी ने इलाके की फैक्चुअल स्टेटस रिपोर्ट सरकार को दे दी है।