जनमंच में शिमला की मेयर पर भड़के शिक्षा मंत्री, वीडियो वायरल

0

शिमला।। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जनमंच कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज गुस्से में शिमला की मेयर कुसुम सदरेट को गुस्से में टोकते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जिस समय एक महिला जनमंच में अपनी समस्या बता रही थी, उस दौरान मंच से मेयर ने कुछ कहने की कोशिश की। इस पर शिक्षा मंत्री बिफर उठे और उन्होंने मेयर को टोक दिया। इसके बाद मेयर असहज नजर आईं। कुछ लोगों को तालियां बजाते भी देखा जा सकता है।

हालांकि, इस वीडियो में यह पता नहीं चल रहा कि मेयर ने क्या कहा था। महिला जब शिकायत कर रही है, उसके बाद सीधे कट लगा है और फिर मंच पर शिक्षा मंत्री गुस्से में बोलते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, वीडियो देखें-

इसी कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से बहस करता नजर आ रहा है।

देखें-