मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने कुल्लू के डीसी यूनुस खान को बांधी राखी

0

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर ने कुल्लू के डीसी यूनुस खान की कलाई पर राखी बांधी।

इससे न सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है बल्कि सरकार और प्रशासन के बीच अच्छे संबंधों का संदेश भी गया है। क्योंकि लोकतंत्र में व्यवस्था की गाड़ी सरकार के साथ-साथ नौकरशाही के पहियों पर ही आगे बढ़ती है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर मूलत: कर्नाटक की हैं मगर दशकों पहले उनका परिवार राजस्थान के जयपुर में बस गया था।

रविवार को मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ मनाली पहुंचे थे, जहां उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया। इसी दौरान सीएम की पत्नी ने कुल्लू के डीसी की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

आईएएस अधिकारी यूनुस ख़ान कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं और अपनी कार्यशैली के कारण लोकप्रिय भी हैं। उनकी पत्नी अंजुम आरा हिमाचल कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों ने एक साल पहले पंजाब के एक शहीद फौजी की बेटी को गोद लिया है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)