Site icon In Himachal | इन हिमाचल

चिंतपूर्णी बाजार से बच्ची का अपहरण करके बलात्कार

ऊना।। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल चिंतपूर्णी में 13 साल की बच्ची के अपहण के बाद बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में अभियुक्त पंजाब की एक धार्मिक संस्था के लिए बतौर ड्राइवर काम करता है।पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को शिकायत मिली की चिंतपूर्णी के पास के ही गांव की एक बच्ची रात 10 बजे के करीब बाजार में थी। इस बीच पंजाब के बटाला के रहने वाले आरोपी ने उसे कार में जबरन बिठाया और भरवाईं की ओर ले गया। यहां उसने बच्ची से बलात्कार किया और बाद में रास्ते में छोड़ दिया।

बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस को शिकायत मिली तो कुछ लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया और फिर आरोपी चालक भी पकड़ा गया।

ऐसी जानकारी सामने आई है कि बच्ची का मेडिकल घटना के 12 घंटे बाद हुआ। डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने जानकारी दी है कि पीड़िता का इलाज चल रहा है और छानबीन की जा रही है।

मंडी: 4 साल की बच्ची से रेप का मामला न सुलझने से भड़के लोग

Exit mobile version