शिमला।। आखिरकार हिमाचल प्रदेश सरकार ने निगमों और बोर्डों में नेताओं कुर्सियां देना शुरू कर दिया है। सबसे पहले रमेश धवाला को स्टेट प्लैनिंग बोर्ड का वाइस-चेयरमैन बनाने की खबर आई है। उन्हें कैबिनेट रैंक मिला है।

इसके साथ ही सिरमौर से बलदेव भंडारी को स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है।वहीं चंबा से जय सिंह को एससी एसटी डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नियुक्ति के बाद तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और आभार प्रकट किया।
इस तरह से बोर्डों और निगमों में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है। संगठन के कई लोग अपने नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।