Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जानें, सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर

धर्मशाला।। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट को लेकर जल्द ही घोषणाएं की जाएंगी। उन्होंने संकेत दिए कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर इस साल के अंत तक खबर आ सकती है वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मॉडल निर्माण की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ने कहा, “सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मॉडल बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 20 दिन के भीतर एजेंसी अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। अगले माह तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए साढ़े तीन सौ से चार सौ करोड़ रुपये हम उपलब्ध करवाएंगे, जिससे उस पर काम शुरू हो सके।”

एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा, “इस साल के अंत तक धर्मशाला एयरपोर्ट के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हम देंगे। आने वाला समय धर्मशाला और पूरे हिमाचल के लिए अच्छा होगा और इस एयरपोर्ट का विस्तार सुनिश्चित होगा। वाइडर बॉडी वाले एयरक्राफ्ट यहां पर लैंड हो सकेंगे।”

5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की ओर बढ़ रहा है भारत: अनुराग ठाकुर

Exit mobile version