सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सुधीर शर्मा के खिलाफ बना एक पोस्टर

धर्मशाला।।

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा के खिलाफ डाला गया एक पोस्टर वायरल हो गया है। विभिन्न पेजों और व्यक्तियों द्वारा इस पोस्टर को शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में सुधीर शर्मा से सवाल पूछा गया है कि आप केंद्र की योजनाओं पर अपनी फोटो लगवाकर बैनर क्यों बनवा रहे हैं।गौरतलब है कि सुधीर शर्मा को धर्मशाला नगर निगम चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह यहीं से विधायक भी हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान हो रही राजनीति के तहत ही यह पोस्टर शेयर किया जा रहा है। इसके साथ ही यह सवाल भी पूछा गया है कि जोगिंदर नगर को फ्री वाई-फाई देने का वादा कहां गया।

SUdhir Sharma

इस पोस्टर में NULM योजना का जिक्र किया गा है। साथ ही कहा गया है कि राज्य सरकार के कार्यों का भी बोर्ड बनवाया जाए। वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया गया है। नीेचे इस पोस्टर वाली ही एक पोस्ट इंबेड की गई है।

सुधीर शर्मा जबाब दो ।
Posted by Pavan Rana on Friday, March 25, 2016