पिता की अर्थी को 4 बेटियों ने दिया कंधा, पांचवीं ने दी मुखाग्नि

0

मंडी।। सामाजिक विकास की मिसालें स्थापित करने और जर्जर हो चुकी रूढ़ियों को तोड़ने में हिमाचल प्रदेश हमेशा आगे रहा है। इसी क्रम में मंडी जिले के जोगिंदर नगर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो शहरवासियों ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए मिसाल है। वृद्ध पिता के निधन पर 4 बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया और पांचवीं ने मुखाग्नि दी।

पिता की अर्थी को कंधा देतीं बेटियां
पिता की अर्थी को कंधा देतीं बेटियां

जोगिंदर नगर के चर्चित समाजसेवी रमेश चंद सूद पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर उनकी बेटियों ने न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि मुखाग्नि भी दी। इस तरह से जाते-जाते उनकी बेटियों ने भी सामाजिक बदलाव का संदेश देते हुए अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

मुखाग्नि देती बेटी।
मुखाग्नि देती बेटी।

रमेश चंद सूद आजीवन सामाजिक कार्यों में जुटे रहे। कस्बे में बड़ा कम्यूनिटी हॉल बनाने से लेकर श्मशान घाट को खूबसूरत पार्क में बदलने जैसे कई अच्छे कामों के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए जोगिंदर नगर बाजार को बंद रखा गया।