मंडी।।
इन दिनों ‘इन हिमाचल’ आपको हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की उन चीज़ों के बारे में बता रहा है, जिन्हें हम भुलाते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले हमने आपके साथ शिमला का एक विडियो शेयर किया था, जिसमें वहां के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए जा रहे थे। अब हम ला रहे हैं मंडी के वाद्य यंत्रों का एक विडियो। विडियो शूट किया गया है जोगिंदर नगर के चौंतड़ा में।
हेसी, ढोली, नगाड़ची के साथ इसमें आपको एक और कलाकार मिलेगा। है तो यह एक ढोल ही, लेकिन इसे कहते हैं ‘डंगेहिया’। ऐसा क्यों कहते हैं, आप खुद ही देखकर समझ जाएंगे। पूरी ताकत से वह ढोल बजाता है और इससे निकली थाप नाचने पर मजबूर कर देती है। हो सकता है अलग-अलग जगहों पर इसे अलग नाम से पुकारा जाता हो। हम इसे जोगिंदर नगर और आसपास के इलाके के नाम से बता रहे हैं।
यहां क्लिक करके WhatsApp पर भेजने के लिए विडियो डाउनलोड करें (6 MB)
उठाइए लुत्फ।
Podcast: Play in new window | Download