कांगड़ा।।
क्या आप जीवनसाथी तलाश कर रहे हैं? अगर जवाब हां है, तो आपके लिए आई है एक खास मैट्रमोनियल वेबसाइट www.himachalirishta.com. ‘हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम’ ऐसी मैट्रमोनियल सर्विस है, जिसे हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने ही डिवेलप किया है।
मंगलवार सुबह 10 बजे लॉन्च हुई इस वेबसाइट को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। शाम तक सैकड़ों हिमाचली युवक-युवतियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। वेबसाइट को डिवेलप करने वालों का कहना है कि हमारा मकसद हिमाचल के लोगों उनकी पसंद के हिसाब से अच्छा जीवनसाथी ढूंढने में मदद करना है।
यह वेबसाइट एक लिमिट तक बिलकुल फ्री है और उसके बाद लगने वाली फीस को भी बहुत कम रखा गया है। इस वेबसाइट को शुरू करने वालों ने लिखित स्टेटमेंट में बताया कि इस साइट की मदद से लोग हिमाचली कम्युनिटी से किसी भी कोने में एक अच्छा जीवनसाथी ढूंढ सकते है।’
लॉन्चिंग ऑफर पर गिफ्ट के तौर पर 15 जून तक रजिस्टर करने वालों को पेड मेंबरशिप फ्री में दी जा रही है। हिमाचली रिश्ता ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आप लोगों की शुभकामनाओं से हम इस सेवा को और बेहतर बनाएंगे। कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।’