प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों के मारे जाने और 10 के घायल होने की खबर है। घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चंबा और टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा चंबा के सालवां इलाके (सलूणी) में हुआ। बकरूआ नाले में एक पिकअप जीप हादसे की शिकार हो गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई। चंबा के अडिशनल एसपी कुलवंत सिंह ने का कहना है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वह डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर से 50 किलोमीटर दूर है।
सलूनी के पास हुआ हादसा |
अभी तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है। दस लोग घायल हैं, जिन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चंबा में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए कुछ लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि खचाखच भरी गाड़ी तेज गति से जा रहा थी। एक मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी पर से कंट्रोल खो बैठा और यह पलट गई। हादसे के शिकार हुए लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर युवा हैं।