बस स्टैंड पर भिड़ीं महिलाएं, चप्पल दिखाकर नोचे एक-दूसरे के बाल

0
282
कांगड़ा।।

ज्वालामुखी बस अड्डे पर लोग दो महिलाओं को झगड़ते देख चौंक गए। बस स्टैंड पर उस वक्त अफरा-तफरी का महौल बन गया, जब 2 महिलाएं आपस में गुत्थमगुत्था हो गईं। ये महिलाएं पहले चप्पलें खोलकर एक-दूसरे को दिखाने लगीं और बाद में बाल नोचने लगीं।

In Himachal का फेसबुक पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें

बताया जा रहा है कि इनमें से एक महिला को शक था कि उसके पति का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। वह अपने भाई के साथ ज्वालामुखी बस अड्डे में उतरी ही थी कि उसकी मुलाकात अपने पति और उसके साथ उसकी कथित प्रेमिका से हो गई।

punjabkesri.in से साभार
दोनों को साथ देखकर महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति और उसकी कथित प्रेमिका के साथ बहस करना शुरू कर दिया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। लोगों ने किसी तरह का बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की और वे चटखारे लेते रहे।
बाद में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर भीड़ हटाई और दोनों पक्षों को अलग किा। घटना के बाद शहर के दुकानदारों ने मांग की है कि बस अड्डे में भी पुलिस की गश्त बढ़ाई जानी चाहिए।