फेसबुक पर मिली शिकायत पर बाली ने हिलाई परिवहन निगम की अफसरशाही

कांगड़ा।।

हिमाचल कांग्रेस के तेज-तर्रार नेता और तकनीकी एवं परिवहन शिक्षा मंत्री गुरुशरण बाली सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश नेताओं की तरह बाली ने भी अपना एक ऑफिशल फेसबुक पेज बना लिया है। इससे पहले बाली के नाम से जो भी पेज और यूजर आईडी फेसबुक पर थीं, वे उनके प्रशंसकों द्वारा चलाई जा रहीं थीं।

कुछ दिन पहले किसी गिरिजा नन्द नामक व्यक्ति ने परिवहन मंत्रीं को फेसबुक पर ही सन्देश देकर अवगत करवाया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें जिन ढाबों में यात्रियों को खाना खिलाने के लिए रुकती हैं, वहां का खाना एक तो नाजायज महंगा है और ऊपर से खाने की क्वॉलिटी भी अच्छी नहीं है।

बाली के ऑफिशल पेज के स्टेटस देखकर लगता है कि उन्होंने फेसबुक की कम्प्लेंट पर करवाई भी कर दी और निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर से लेकर रीजनल मैनेजर तक के अधिकारीयों को खाना मॉनिटर करने के आदेश थमा दिए।

फेसबुक पर ऐक्टिव हुए मंत्री की चर्चा आजकल सबकी जुबान पर है, परन्तु आगे यह देखना है की ढाबों की यह चिरकालीन समस्या सुधर पाती है या नहीं।