फिर बिगड़े नीरज भारती के बोल, पीएम मोदी को कहा ‘भौंकने वाला’

कांगड़ा।।

ज्वाली से विधायक एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्या संसदीय सचिव शिक्षा नीरज भारती की बेबाक टिप्पिणिया थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रधानमंत्री की निशाना बनाया गया है। प्रधानमंत्री के छप्पन इंच के सीने वाले ब्यान पर तंज कसते हुए भारती ने एक पोस्ट को शेयर किया है।

इमेज रुपी इस पोस्ट में गुरदासपुर अटैक का जिक्र है। यह किसी औऱ की पोस्ट है, जिसे भारती ने रीशेयर किया है। इसमें लिखा गया है, ‘ये भौंकेंद्र मोदी बस भौंकता ही रहेगा या कराची जा कर काटेगा भी ! कुछ तो भौंको अंधभक्त भौंकुओ !”

गौरतलब है की कल रात को डाली गयी इस पोस्ट को लगभग 100 लोगों ने पसंद किया है एवं 16 लोगों ने इस पर टिप्पणियाँ भी की हैं। हिमाचल बीजेपी समय समय पर इस मुद्दे को उठाती रही है। सतपाल सत्ती ने इस मामले में नीरज भारती के खिलाफ मुख्यमंत्री को संज्ञान लेने की मांग भी की। परन्तु अपने ऊना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्रीं वीरभद्र सिंह ने कहा था की बीजेपी के लोग भी ऐसे अभद्र पोस्ट शेयर करते हैं तो हमारे भी करेंगे।