पालमपुर में सड़क पर नाचने लगी नशे में धुत्त स्कूल टीचर

0
कांगड़ा।।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। पालमपुर के राजपुर चौक में एक महिला टीचर सरेआम डांस करने लगी। कभी वह चिल्लाती तो कभी सड़क पर लेटर गाना गाने लगती। पता चला कि महिला नशे में धुत्त है। लोगों ने पुलिस को बुलाया, तब जाकर हुड़दंग शांत हुआ।
पुलिस का कहना है कि एक स्थानीय स्कूल में काम करने वाली महिला टीचर ने शराब पी ली थी। वह अपनी कार पर दो बच्चों को लेकर राजपुर चौक पहुंची थी। यहां पर उसने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, मगर वह मानी नहीं।
Demo Picture
साथ ही मौजूद बच्चे भी कहते रहे कि ममी घर चलो, मगर महिला ने उनकी भी नहीं सुनी। कभी वह नाचती तो कभी सड़क पर लेटकर गाना गाती। बताया जा रहा है कि कार में ड्राइवर भी मौजूद था, मगर वह नहीं उतरा।
आखिरकार लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस को भी महिला को काबू करने में गश आ गए। आखिर में उसे पकड़कर मेडिकल कराया गया, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हो गई। ‘अमर उजाला’ के मुताबिक पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था मगर अब जमानत पर रिहा कर दिया गया है।