कठुआ आतंकी हमले में हिमाचल निवासी की मौत

जम्मू
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में हिमाचल प्रवेश निवासी एक शख्स की भी मौत हुई है। रणधीर सिंह नाम का यह शख्स नूरपुर का रहने वाला था। आतंकियों ने इसी शख्स की गाड़ी से लिफ्ट मांगी थी।
बताया जा रहा है कि नूरपुर के रहने वाले रणधीर सिंह और उनके साथी जम्मू मंडी से फल बेचकर महिंद्रा जीप से वापस आ रहे थे। रास्ते में सेना की वर्दी में खड़े आतंकियों ने लिफ्ट मांगी। सैनिक समझकर रणधीर ने लिफ्ट तो दी, लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि ये लोग मौत के सौदागर हैं।

फाइल फोटो

आतंकियों ने इसी गाड़ी को इस्तेमाल किया और पुलिस स्टेशन में पहुंचकर हमला किया। उन्होंने बंधक बनाए रणवीर की भी हत्या कर दी। इस आतंकी हमले में 3 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे। दोनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।