रेप ऐंड मर्डर केस की CBI जांच की मांग पर भड़के मुख्यमंत्री, कोटखाई की जनता को बताया ‘होशियार’

शिमला।। शिमला के कोटखाई में हुए रेप ऐंड मर्डर केस में अब तक खुलासा न होने से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार के लिए 5 लाख रुपये मंजूर किए हैं। जब उनसे कहा गया कि स्थानीय जनता सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो मुख्यमंत्री जनता पर भड़क गए और कहा कि वहां की जनता जरूरत से ज्यादा होशियार है। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा, ‘मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की के परिवार को 5 लाख रुपये भी मंजूर किए हैं।’ सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस सीबीआई से कहीं अच्छा काम करती है।

वीडियो: Samachar First से साभार

इसके बाद बताया गया कि सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोग राज्यपाल से भी मिले हैं। इस पर मुख्यमंत्री का कहना था, ‘कोटखाई के लोग जो हैं, वो जरूरत से ज्यादा होशियार हैं। जब जांच हो रही है। इस मामले में हर पहलू देखा जा रहा है। इसमें उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस किसी केस को सॉल्व करने मे सक्षम नहीं है।’

पुलिस ने किया SIT का गठन
इस बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चार पुलिस अधिकारियों के विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस महानिदेशक सोमेश गोयल ने बताया कि आईजी शिमला एसजेडएच जैदी के नेतृत्व में जांच दल गठित किया गया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

SHARE