मंत्री न बनाए जाने से नाखुश नहीं हूं: अनुराग ठाकुर

0
रायपुर।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर का कहना है कि हाल में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में जगह न मिलने से वह निराश नहीं है। उन्होंने इस तरह की खबरों को गलत बताया कि वह पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने नाखुश हैं।

In Himachal को फेसबुक पर लाइक करें

रायपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि पार्टी में मुझे लगातार तीसरी बार सांसद बनने का मौका दिया और भाजयुमो का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया।’ उन्होंने कहा कि वह संगठन के लिए काम कर रहे  हैं इसे जारी रखेंगे।

गौरतलब है कि मंत्री बनाए जाने के लिए अनुराग ठाकुर के नाम पर भी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना सके। वहीं हिमाचल प्रदेश से ही पार्टी के सीनियर नेता जे.पी. नड्डा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

In Himachal को ट्विटर पर लाइक करें