रविवार को दिल्ली में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के लोगों की सोसाइटी ‘हिमाचल कल्याण सभा, दिल्ली’ का 44वां सालाना समारोह मनाया गया। प्रदेश के तीन सांसदों ने इसमें शिरकत की। सभी ने अपने विचार लोगों के साथ साझा किए। आखिर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोगों को संबोधित किया।
In Himachal को फेसबुक पर Like करें
पं. रामस्वरूप शर्मा ने हिमाचल प्रदेश, और खासकर मंडी क्षेत्र के लोगों को से यह वादा किया कि कुछ सालों बाद जब भी आप मंडी में अपने घर आएंगे तो पठानकोट -मंडी और कीरतपुर-मंडी हाइवे आपका स्वागत करेंगे। उन्होंने साथ ही साथ यह भी जोड़ा कि शांता कुमार से मिलकर वह पठानकोट-लेह रेलवे लाइन का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री समेत अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये कोशिशें धरातल पर भी दिखने लगेंगी।
मंडी के सांसद का स्वागत करते सभा के पदाधिकारी। |
अंत में रामस्वरुप शर्मा ने कार्यक्रम में बुलाने के लिए उपस्थित जनमानस और सभा के लोगों का हार्दिक धन्यवाद किया। सभा में उस समय कुछ देर तक खामोशी छा गई और हर किसी की आंखों में भावनओं से छल गईं, जब सांसद भावुक हो गए। शर्मा ने भावुक होकर कहा, ‘मैं कई बरसों से अख़बारों में पढ़ा करता था कि दिल्ली में हिमाचल से जुड़ी एक सभा है, जो हिमाचली संस्कृति को कई वर्षों से संजोए हुए है। सभा का कार्यक्रम होता है बड़े-बड़े नेता शिरकत करते हैं। परन्तु आज मंडी क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से मेरे जैसा साधरण कार्यकर्ता, गांव का व्यक्ति आज यहां सांसद के रूप में सम्मानित किया गया।’
In Himachal को ट्विटर पर फॉलो करें
शर्मा ने कहा, ‘आज तक मंडी में राजा-रजवाड़ों और बड़े-बड़े नेताओं ने राज किया है, परन्तु अब मंडी की सेवा का मौका एक आम व्यक्ति, साधारण कार्यकर्ता को मिला है। आपको विश्वास दिलाता हूं कि मंडी छोटी काशी का वैभव जरूर प्राप्त करेगी।’
कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी सांसद वहां रुके रहे और अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति से रूबरू हुए।