महिला ने पति पर लगाया यौन हिंसा का आरोप, मामला दर्ज

0

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अंब उपमंडल में आने वाले गांव नैहरिया में एक महिला ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति पर यौन हिंसा का भी आरोप लगाया है।

महिला का कहना है कि सेना में काम करने वाले उसके पति इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए हैं। आरोप है कि 27 तारीख जो जब उनका बड़ा बेटा स्कूल में था और छोटा बेटा घर पर था, तब पति ने हमला करके घायल कर दिया।

महिला का कहना है कि ‘दोपहर करीब एक बजे पति ने संबंध बनाने की बात कही लेकिन बेटे के घर पर होने के कारण इनकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर पति ने बरामदे में पड़ा लोहे का बेलचा उठाकर हमला कर दिया।”

महिला का कहना है कि इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गई। घर पर मौजूद 11 साल के बेटे ने भी बचाने की कोशिश की और पड़ोसियों ने दखल देकर उसे बचाया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

महिला एक निजी अस्पताल में भर्ती है जां उसका इलाज चल रहा है। वहीं से उसने अंब पुलिस को मामले की सूचना दी है। डीएसपी का कहना है कि महिला का मेडिकल करवाकर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)