ईमानदारी की बातों पर एक्सपोज़ हुई जयराम सरकार: सुक्खू

0

शिमला।। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू कहा है कि भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरंस की बातें करने वाली बीजेपी सरकार ईमानदारी की दिखावा कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद वीरेंद्र कश्यप पर भ्रष्टाचार के आरोप तय हो गए हैं और विधायक जेआर कटवाल पर एफआईआर हो चुकी है, फिर भी मुख्यमंत्री ईमानदार सरकार का दंभ भर रहे हैं।

नादौन से विधायक सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के एक सांसद पहले भी लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे मांगने को लेकर कुर्सी गंवा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि अफसरशाही में भी दागी अधिकारियों को रेवड़ियां बांटी गई हैं, जिससे सरकार का असली चेहरा एक्सपोज़ हो गई है।

सूक्खू ने कहा कि कांग्रेस देखेगी कि 100 दिनों के अंदर जनहित के कितने काम करती हैं और अच्छा रोडमैप रखती है या नहीं। ऐसा हुआ तो हम इसकी सराहना करेंगे और ऐसा नहीं हुआ हर मोर्चे पर सरकार की पोल खोलकर रख दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो इस सरकार ने तबादलों के अलावा कुछ किया ही नहीं है।