शिमला।। हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा और कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया को तबीयत खराब होने की वजह से आईजीएमसी में दाखिल किया गया है। बताया जा रहा है कि वह ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। पठानिया आज होने वाली बैठक के लिए शिमला में थे।
मंगलवार शाम को उनकी तबीयत उस समय खराब हुई जब वह अपने दफ्तर में थे। आईडीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक पठानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।