इस साल श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह जानकारी जुटा लें

0

हिंदी टैब, शिमला।। हिमाचल प्रदेश में है श्रीखंड महादेव। यहां की यात्रा कहना बेहद कठिन है। इतनी कठिन की बाबा बर्फानी यानी अमरनाथ यात्रा भी इसके आगे कुछ नहीं। श्रीखंड महादेव 18570 फीट ऊंचाई पर स्थित हैं। कुल्लू जिले में स्थित इस 72 फुट ऊंचे पवित्र शिवलिंग के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा 15 से 30 जुलाई तक होने की उम्मीद है। जानिए कुछ बातें इसके बारे में, अगर आप भी जाना चाहते हैं:

श्रीखंड महादेव जाने का रास्ता हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर से होकर जाता है। याहं से निरमंड होते हुए आगे बागीपुल जाना होगा और फिर जांव के बाद पैदल यात्रा शुरू करनी होगी। श्रीखंड महादेव स्थित विचित्र शिवलिंग रूपी पहाड़ की ऊंचाई 72 फीट है। यहां तक पहुंचने के लिए सुंदर घाटियों के बीच से एक ट्रेक है जो खतरनाक है। इतना खतरनाक की आप घोड़ों औऱ खच्चरों की मदद भी नहीं ले सकते।

इस साल 25 जुलाई को श्रद्धालुओं का अंतिम जत्था भेजा जाएगा जो 30 जुलाई को लौटेगा।  यात्रा से पहले 6 जुलाई को निरमंड से पारंपरिक अंबिका माता की छड़ी श्रीखंड महादेव के दर्शन करेगी। इस बार अधिक बर्फ जमने के चलते यात्रा में दो रेस्क्यू दल श्रीखंड महादेव के रास्ते का पूरा मुआयना करेंगे। कुल्लू के डीसी यूनुस बताते हैं कि ये टीमें पहले रास्ते री जांच करेंगी और फिर रिपोर्ट देंगी। उसी के बाद यात्रा को आसान बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। संभव हुआ तो हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। ध्यान दें कि इस बार प्रति रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये रखी गई है। यात्री पंजीकृत मेडिकल संस्थान से अपना स्वास्थ्य फिटनस सर्टिफिकेट ला सकते हैं, इसके बिना वे यात्रा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बेस कैंप इस बात ये होने की संभावना है:
पार्वती बाग: इस अंतिम बेस कैंप में मनाली का रेस्क्यू दल, पुलिस और होमगार्ड के जवान रहेंगे।
थाचडू, भीमडवारी: इन कैंपों में डॉक्टर और पुलिस जवान मौजूद रहेंगे।
सिंघगाड: यहां श्रद्धालुओं का पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच होगी